लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान नजर आई Royal Enfield की अपकमिंग Electric Bike!

EV Gear Team

Image: Zigwheels

रॉयल एनफील्ड लगातार अपनी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को बढ़ाते जा रहा है। सबसे पहले Himalayan 750 और Himalayan Electric की टेस्टिंग की खबर सामने आई थी

Image: Zigwheels

हाल ही में रॉयल एनफील्ड को लद्दाख में अपनी Flying Flea सीरीज़ की S6 मॉडल्स बाइक की टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Image: Zigwheels

Flying Flea सीरीज़ की C6 को पहले ही पेश किया जा चुका है और अब S6 मॉडल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है,

Image: Zigwheels

इस बाइक को देखकर ऐसा लग रहा था की इस C6 से कुछ अलग बनाया गया है। इसके सामने और पीछे के फेंडर अलग डिज़ाइन में है और टेल लाइट को टायर हगर पर माउंट किया गया है।

Image: Zigwheels

C6 मॉडल में बेल्ट ड्राइव दिया गया था, लेकिन S6 मॉडल में चेन ड्राइव सिस्टम देखने को मिला है।

Image: Zigwheels

S6 में पीछे का स्प्रोकेट भी अलग है और गिरडर फोर्क की जगह पर इसमें इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क लगाया गया है, जो इसे और ज्यादा ऑफ-रोड फ्रेंडली बनाता है।

Image: Zigwheels

कंपनी के द्वारा दोनों मॉडल की बैटरी और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे कोई खुलासा नहीं किया गया है, हो सकता है इनकी परफॉरमेंस 125cc से 150cc की पेट्रोल बाइक के बराबर होगी।

Next: 2025 में लॉन्च होने वाली टॉप 5 E-बाइक्स, जानिए कौन मचाएगी धमाल